बोकारो पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आठ साइबर अपराधियों को बोकारो के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इनमें एक महिला अपराधी भी शामिल है। ये सभी आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। प्राप्त सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस ने चेकिंग शुरू की जहां दो कमरों से आठ लोगों को पकड़ा गया। ये सूचना चास पुलिस को मिली थी कि होटल में बाहर के आठ लोग ठहरे हुए हैं और इनकी कार भी बाहर खड़ी है।
पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि होटल में बैठकर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे थे। इतना ही नहीं इन्होंने दूसरे लोगों के नाम से कई बैंक अकाउंट भी खोल रखे है। एसडीपीओ पूनम मिंज ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, 19 मोबाइल, सोने की चेन के साथ 4 लाख 7 हजार 700 नकद भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इनकी कार भी जब्त कर ली है।