आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, देवघर से 3.85 करोड़ रुपये नकदी बरामद..

देवघर: पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के देवघर समेत कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है। 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है। जबकि देवघर ठिकाने पर 3.85 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई है। इसे गिनने के लिए आयकर विभाग की टीम को मशीन लगानी पड़ी। इस मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई बुधवार की दोपहर से शुरू की जो गुरुवार को भी जारी है। देवघर में छापेमारी अमहरा कुंज में चल रही है। यह घर बिहार के चकाई में पदस्थापित रेंजर राजेश सिंह का है। राजेश सिंह अमहरा कंस्ट्रक्शन के मालिक राकेश सिंह के भाई हैं।

आयकर विभाग ने देवघर, पटना, पुणे, कोलकाता और मुंबई में बुधवार को टैक्स चोरी को लेकर अमहरा कंस्ट्रशन कंपनी के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी हुई। देश भर में चली छापेमारी में अबतक कुल साठ करोड़ से अधिक की गड़बड़ी मिली है। देवघर के सत्संग मोड़ से जसीडीह जाने वाले रास्ते अमहारा कुंज में हुई छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को तीन करोड़ 85 लाख रुपये नकदी मिले। इस आवास पर आयकर की टीम ने कई घंटे तक तलाशी ली। आवास पर मिले नकदी की गिनती के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने देवघर के विभिन्न बैैंकों से मशीन लाकर रुपये की गिनती कराई।

अमहरा कंपनी का मालिक राकेश कुमार सिंह पटना बिहटा स्थित अमहरा गांव का रहने वाला है। जबकि उसका भाई राजेश कुमार सिंह वन विभाग में बिहार के चकाई में रेंजर के पद पर पदस्थापित है। उनकी पत्नी मीसा सिंह देवघर में हर्बल कंपनी चलाती है। पटना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के बाजार समिति, एक्जीबिशन रोड़ और राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय में छापेमारी की। इनकी अन्य कंपनी पटना पेट्रो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड है। इसका कार्यालय पटना बिहटा में तलाशी ली गई। आयकर अधिकारियों को देश के कई स्थानों जमीन के कागजात मिले हैैं। इसके अलावा पांच लाकर भी मिले हैैं। जिन्हें सीज किया गया है। इस छापेमारी अभियान में रांची, भागलपुर, देवघर, धनबाद सहित अन्य जगह के आयकर अधिकारी मौजूद थे।