अगर आप बियर पीने के शौकीन हैं तो होशियार हो जाइए नहीं तो यह बियर आपकी सेहत बिगाड़ देगी। बोकारो में आबकारी विभाग की नाक के नीचे पहले शराब ठेकेदारों ने एमआरपी से ज्यादा शराब बेचकर शहर के लोगों को ठगा अब एक्सपायरी डेट की बीयर पिलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को एक्सपायरी डेट की बियर थमा दी गई। शराब ठेकेदार अपने फायदे के लिए खुलेआम एक्सपायर हो चुकी बियर बेच रहे हैं। ऐसे में एक्सपायरी डेट की बियर पीने से लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। इसे पीने से लीवर और छोटी आंख से जुड़ी गंभीर बीमारी हो सकती है।
मामला अनुज्ञप्ति धारी सत्येंद्र सिंह की कोऑपरेटिव मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का है जहां एक व्यक्ति ने इस दुकान से एक कैन बियर खरीदी थी। जब उसने बियर के नीचे लिखी डेट देखी तो पता चला कि बीयर 8 सितंबर को ही एक्सपायर हो चुकी है लेकिन फिर भी शराब दुकान से इस एक्सपायर बियर को बेचा गया है। जब ग्राहक ने इसे वापस करने की दुकान पर कोशिश की तो अंग्रेजी शराब दुकान पर बैठा सेल्समैन बोला कि अब यह वापस नहीं हो सकता, आपको बीयर लेने से पहले एक्सपायरी डेट देखना था। सेल्समैन ग्राहक से बीयर लेने से मना करने लगा। इसके हंगामा होने के बाद सेल्समैन बियर के आधे पैसे लौटाने की बात कहने लगा।
जानकारी के अनुसार इसके बाद ग्राहक ने ऑनलाइन शिकायत की है अब देखने वाली बात होगी कि आबकारी विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है। बता दें कि ज्यादातर ग्राहक बियर खरीद कर बिना उसके एक्सपायरी डेट देखे सीधे उसे पीना शुरू कर देते हैं। जिसका फायदा शराब ठेकेदार उठाते हैं और एक्सपायरी डेट की बियर बेच देते हैं। इस तरह की एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसी संभावना है कि शहर की अन्य शराब दुकानों पर भी इसी तरह की एक्सपायरी डेट बियर बेची जा रही है।