नक्सल अभियान के दौरान पुलिस के लिए आइईडी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया। जिससे बचने के लिए झारखंड जगुआर ने अपनी रणनीति बदलते हुए एक नई योजना बनाई है। जो कि नक्सलियों के हौसलों को तोड़ने मे कारगर सिद्ध होगा। अब झारखंड जगुआर बीडीडीएस टीम को साथ लेकर चलेगी।
अब नक्सलियों को शिकस्त देने के लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जगह-जगह पर लैंड माइंस बिछाए जाते है जो कि पुलिस के लिए खतरा बनकर सामने आती है। ऐसे में अब इन खतरों को टालने के लिए बीडीडीएस की टीम पहले संदिग्ध जगह की जांच करेगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि लोहरदगा के सेरेंगदाग में मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था। साथ ही नक्सल अभियान के दौरान चाईबासा में कई स्थानों पर आइईडी और विस्फोटक बरामद किये जा चुके हैं। जिसे पुलिस ने बीडीडीएस टीम के सहयोग से नष्ट कर दिया था।
आईजी अभियान साकेत सिंह का कहना है कि पुलिस के सामने बड़ी चुनौतियों में लैंड माइंस भी एक चुनौती है। नक्सलियों ने हर नक्सल प्रभावित इलाके में बारूदी सुरंगें या प्रेशर बम लगा रखा है। जिससे न सिर्फ पुलिस को ही बल्कि आमलोगों को भी इससे नुकसान हो सकता है। ये लैंड माइंस सुरक्षा बलों के लिए मौत का पैगाम लेकर आती हैं।