
रांची में कई कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर का छापा, जारी है जांच..
आयकर विभाग झारखंड की टीम ने रांची के प्रतिष्टित व्यवसायी पुनित पोद्दार, उनके भाई व उनसे जुड़े रांची-कोलकाता के 15 ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी है। ये ठिकाने, पुनित पोद्दार, उनके भाई, व्यवसायिक सहयोगी व चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित हैं। व्यवसायी पुनित पोद्दार पर कर चोरी का आरोप है, जिसकी…