चासनाला खदान में बालू की जगह उपयोग होगा बॉटम ऐश, जल्द होगा उत्पादन शुरू..
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चासनाला खदान से फिर कोयला का उत्पादन होगा और यहां भी बालू की जगह बॉटम ऐश मिलाकर रिक्त स्थानों की पूर्ति की जाएगी। इससे पहले जीतपुर में बालू के साथ फ्लाई ऐश मिलाकर रिक्त स्थान भरने का प्रयोग सफल रहा। इसीलिए खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा यहां भी इस…