
राज्य में लॉकडाउन के पक्ष में झामुमो,भाजपा ने दिया आंशिक तो कांग्रेस ने सोशल लॉकडाउन का सुझाव..
मुख्यमंत्री के स्तर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से वर्तमान हालात को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चिंताजनक बताया और राज्य सरकार को हर संभव सहयोग का भराेसा भी दिया। हालांकि बैठक में लॉकडाउन को लेकर राजनीतिक दलों के मत अलग-अलग दिखे। सत्ताधारी झामुमो ने पूरे लॉकडाउन की बात कही…