जमशेदपुर के प्रबंधन कॉलेज XLRI को विश्व के 47 प्रबंधन कॉलेजों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ..
स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग(पीआईआर) के दूसरे संस्करण 2021 में जमशेदपुर के प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्थान स्तर-5 (लेवल-5) श्रेणी या अग्रणी प्रबंधन विद्यालय श्रेणी में प्राप्त हुआ है। इस श्रेणी में कुल शीर्ष चार में से…