
विदाई से पहले परीक्षा! फेरे लेने के बाद पेपर देने पहुंची दुल्हन..
झारखंड के गिरिडीह कॉलेज के बहूद्देश्यीय परीक्षा भवन में आज एक बेहतर नजारा देखने को मिला, जब एक दुल्हन सात फेरे लेने के बाद विदाई से पहले सीधे परीक्षा केंद्र जाकर परीक्षा दी. इस दौरान दूल्हा समेत पूरी बरात दुल्हन की परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रही थी. दुल्हा भी परीक्षा केंद्र के बाहर…