बुधवार को पलामू के मेदिनीनगर थाना में पादस्थापित एएसआई इंद्र राम पासवान को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के मुताबिक स्थानीय रेडमा निवासी कंचन कुमार गुप्ता ने एसीबी को एक आवेदन दिया था। जिसमें कंचन ने बताया था कि उसके चाचा एवं अन्य स्वजनों ने एक मारपीट का झूठा मुकदमा दायर किया है। इस मामले में जब वो अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। मजबूर हो कर उन्होंने अपनी चाची और अन्य स्वजनों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज किया।
बाद में इस केस के अनुसंधानकर्ता इंद्र पासवान ने पूछताछ के लिए कंचन को मेदिनीनगर थाना में बुलाया और बेल देने के नाम पर 6000 रुपये की मांग की। साथ ही पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता ने एएसआई के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान मामला सही साबित हुआ। इस बाबत बुधवार को शिकायतकर्ता से 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी ने एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।