लॉकडाउन खुलते ही बढ़ी हुंडरू फॉल की रौनक, उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़..

रांची : लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा पर्यटन स्थल खुलने के बाद से हुंडरू फॉल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। लगातार हो रही बारिश से हुंडरू फॉल की रौनक और बढ़ गई है। स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ने से हुंडरू झरने की भव्यता बढ़ गई है। झरने से गिरते पानी की गर्जन पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आ रहे हैं। पार्किंग में जगह कम पड़ने लगी है। सभी पर्यटक, गाइड और जीवन रक्षक दल के सदस्य अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद हैं। टिकट काउंटर से प्रवेश के लिए टिकट लेनेवालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। लॉकडाउन में पर्यटन स्थल बंद होने के बाद उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था, मार्च से उनकी दुकान बंद थी। वहीं लकड़ी के सजावटी सामान बनानेवाले स्थानीय कारीगर की दुकानों में बिक्री भी बढ़ गई है। प्रतिदिन औसतन 500 से 1000 पर्यटक फॉल घूमने आ रहे हैं। बुधवार को लगभग 3000 पर्यटक फॉल घूमने पहुंचे थे। गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही।