
क्या है झारखंड की नयी टूरिज्म नीति, CM हेमंत का निवेशकों को न्योता, कहा- पहले आओ पहले पाओ..
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड की नयी पर्यटन पॉलिसी की लांचिंग की है. यह नीति नयी दिल्ली में लांच की गयी है, जिसका मकसद है झारखंड में टूरिज्म क्षेत्र में निवेश लाना. उन्होंने अपने संबोधन में कहा- जो निवेशक झारंखड में पहले निवेश करने के लिए आगे आयेंगे उन्हें हम विशेष पैकेज…