कोडरमा में ACB की टीम ने एएसआई को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार..

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि डोमचांच निवासी निलेश सुंडी की शिकायत पर एसीबी की टीम डोमचांच पहुंची थी। आरंभिक जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के एक मामले में एएसआइ रंजीत झा एक पक्ष को मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। इस संबंध में डोमचांच थाना प्रभारी श्याम लाल यादव ने बताया कि घटना के वक्त वह थाने में नहीं थे। थाना में अधिकारी के रूप में केवल रंजीत झा ही मौजूद थे। थाने के दूसरे पुलिस अधिकारियों व अधिकतर जवान मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च के लिए बगड़ो गए हुए थे। इसी दौरान एसीबी की टीम के द्वारा उन्हें गिरफ्तारी की सूचना मिली। इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

वहीं ACB की टीम ने बताया की कोडरमा के डोमचांच निवासी निलेश कुमार (उम्र- 26 वर्ष) पिता- किशुन प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी के द्वारा आवेदन देकर हिमांशु कुमार एवं अन्य के विरूद्ध (कांड सं0- 64/21) मामला 01.07.2021 को दर्ज कराया गया है। हिमांशु कुमार के द्वारा आवेदन देकर (कांड सं0 65/21) 01.07.2021 को उसके एवं अन्य के विरूद्ध दर्ज कराया है। दोनों मामलों के अनुसंधानकर्ता डोमचांच थाना के एएसआई रंजीत कुमार झा है, जो मुझसे मिले और दोनों केसों में डायरी लिखने तथा जमानत में मदद करने के एवज में 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की। ये घूस देना नहीं चाहते थे। शिकायत के बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया। जांच के दौरान ये मामला सही पाया गया। इसके बाद एसीबी ने आरोपी एएसआई की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : गुमला: ACB ने असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा..