बोकारो : कोरोना नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी साप्ताहिक लाकडाउन का अनुपालन कराने में चास पुलिस का रविवार को पसीना छूट गया। कई स्थानों पर पुलिस को व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं जो लोग दुकान बंद किए हुए थे वे सभी सरकार व प्रशासन को कोसते नजर आए। पूजा को देखते हुए मेन रोड में खुली कपड़ा दुकानों को बंद कराने गई पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हो गई। मौके पर पहुंचे चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि चास थाने से महज कुछ ही दूरी पर दुर्गा पूजा के मौके पर सभी कपड़े की दुकान खोल कर रखी गई थी। इसी को लेकर चास पुलिस की एक टीम दुकानों को बंद कराने पहुंची। खूबसूरत नामक कपड़े की दुकान को बंद कराया। समीप की दुकान में ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। इसी को लेकर दुकानदारों ने चास पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उस दुकान को भी बंद कराने की मांग करने लगे। देखते ही देखते सभी दुकानदार पुलिस का विरोध करने लगे। इस बीच दुकानदारों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। नौबत हाथापाई की हो गई थी।
चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है। पुलिस गाइडलाइन उल्लंघन और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच अर्चना टेक्सटाइल नामक एक और प्रतिष्ठान में भी कुछ इसी तरह का वाकया हुआ। उस दुकानदार को भी पुलिस ने दुकान बंद कराकर थाने में बिठाए रखा।