एक अगस्त से झारखंड की इन 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से होगा शुरू..

देश में कोरोना के मामलों में कमी आयी है। ऐसे में धीरे-धीरे रेलवे भी कई ट्रेनों का परिचालन विभिन्न राज्यों में शुरू कर रहा है। अब 1 अगस्त से रेलवे, झारखंड के यात्रियों के लिए कई ट्रेनें वापस से शुरू कर रहा है। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के फिर से परिचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों को कोरोना-लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया था। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। एक अगस्त से शुरू होने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा। हालांकि, यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के दौरान कोविड के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

01 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट..

धनबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Dhanbad Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03323: 08.40 बजे खुलेगी, 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 03324: धनबाद से 06.50 बजे खुलेगी, 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.

गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Gomoh-Chopan Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03343: गोमो 05.30 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे चोपन पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 03344: चोपन से 02 अगस्त को सुबह 07.25 बजे खुलेगी, रात्रि 10.30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी

बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Barwadih-Dehri On Sone Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03311: बरवाडीह से 02 अगस्त को सुबह 05.10 बजे खुलेगी 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 03312: डेहरी आन सोन से शाम 6.45 बजे खुलेगी, रात्रि 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×