ट्वीटर पर लगातार #jharkhandi_yuva_mange_rojgar ट्रेंड कर रहा था। इसको लेकर कई विपक्षी नेता भी ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते रहे है। लेकिन अब झारखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद बुधवार को #jharkhandi_yuva_mange_rojgar को अपना समर्थन जताया है। साथ ही युवाओं को रोजगार देने की भी बात कही है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार इस साल के अंत तक रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के उद्देश्य से काम कर रही है।
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैने राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एवं महाधिवक्ता के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया है। साथ ही एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमवाली में जितनी भी विसंगति है उन्हे दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया है। ताकि राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जा सके।
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल,झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी और महाधिवक्ता राजीव रंजन मौजूद रहे। बता दे कि बहुत दिनों से युवा राज्य सरकार से रोजगार के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे थे। युवाओं में रोजगार नहीं मिलने से नाराजगी थी। लेकिन सीएम हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के बाद उम्मीद की जा सकती है झारखंड के युवाओं के लिए अब सरकार रोजगार के रास्ते बहुत जल्द खोलने जा रही है।