Headlines

ऐसे तो संक्रमण पर काबू पाना होगा मुश्किल, सरेआम रोजाना उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां..

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लाॅकडाउन) लगा रखा है। ताकि लोग बिना वजह घर से कम ही बाहर निकले। पर दिन के 2 बजे तक ऐसी स्थिति नजर आ रही है, जैसे कुछ हुआ ही ना हो। बैंक, सब्जी बाजार और सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ दिख रही है। लोग सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल हो सकता है। सोमवार को लोहरदगा के कैरो, बोकारो के तेलो, पलामू के हैदरनगर और हजारीबाग स्थित बरकट्ठा में कुछ ऐसी ही भीड़ दिखी। कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही सड़क पर घूमते दिखे।

सोमवार को पलामू के हैदरनगर एसबीआई के मेन गेट पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। ग्राहक बैंक में घुसने के लिए आपस में धक्का मुक्की करते दिखे। लोगों की भीड़ काफी देर तक वहां जुटी रही। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने से आज लोगों की कुछ ज्यादा ही भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा। बैंक भी 2 बजे तक ही खुल रहे हैं। ऐसे में जल्दी काम पूरा करने के चक्कर में लोगों की अधिक भीड़ हो रही है। यहाँ सब्जी खरीदारी के दौरान भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं।

लोहरदगा जिले के कैरो ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सोमवार को लोग बिल्कुल सामने-सामने खड़े होकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे। बताते चलें कि कैरो ब्लॉक में 40 हजार की आबादी पर मात्र दो बैंक झारखंड ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के ही भरोसे है। ऐसी ही स्थित बोकारो के तेलो स्थित पीएनबी बैंक में दिखी। बैंक के अंदर जाने के लिए लोगों की कतार लगी, जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती नजर आई। बैंक के बाहर भीड़ जुटी रही। यहां भी कई लोग बिना मास्क ही पहुंच गए। तेलो एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां तीन पंचायत है। इसके आलावे बंदियों, तरंगा, तारानारी, पपलो, नर्रा पंचायत से भी लोग बैंक आते हैं।

इधर, बरकट्ठा प्रखंड में सोमवार को लगे साप्ताहिक बाजार में भी लोग कोरोना संक्रमण से बिल्कुल बेफिक्र नजर आए। लोग यहां एक साथ काफी ज्यादा संख्या में जुट गए। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने ख्याल नहीं रखा। पुलिस-प्रशासन के भी यहां मौजूद नहीं रहने से लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×