झारखंड में 845 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी कोरोना संक्रमित..

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस वायरस ने फ्रंट लाइन में काम कर रही पुलिस को ही अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले जहां कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की संख्या 662 थी, अब यह संख्या 845 हो गई है। अब तक इस वायरस ने एक डीएसपी सहित 24 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की जान ले ली है। दहशत में पुलिस पदाधिकारी-कर्मी भी हैं, लेकिन विधि व्यवस्था ड्यूटी की जिम्मेदारी से वे हट भी नहीं सकते हैं।

संक्रमित होने वालों में सात आइपीएस अधिकारी, एक एएसपी, 23 डीएसपी, 37 इंस्पेक्टर, 148 दारोगा, 77 एएसआइ, 80 हवलदार, 422 सिपाही, 10 चालक व 40 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हैं। आइपीएस अधिकारियों में लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद और उनकी पत्नी विशेष शाखा की एसपी शिवानी तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा कोडरमा के एसपी डाॅ. एहतेशाम वकारिब, रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार, जैप-6 के समादेष्टा आइपीएस अधिकारी अंशुमन कुमार, आइआरबी-5 के समादेष्टा आइपीएस अधिकारी अनूप लाल भगत व झारखंड जगुआर के एसपी संजय मुकुल किस्पोट्टा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

सरायकेला-खरसांवा के एएसपी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमितों 23 डीएसपी में रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पाकुड़, जैप-टू, जैप-9, जैप-10, आइआरबी-3, आइआरबी-10, एसीबी, सीआइडी व सीटीसी मुसाबनी के एक-एक डीएसपी के अलावा झारखंड जगुआर के तीन, विशेष शाखा के तीन व झारखंड पुलिस अकादमी के दो डीएसपी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×