कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस हेतु नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके तहत अब लर्नर लाइसेंस (LL) एवं ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित की गई है। इसके अलावा वैसे सभी ड्राइविंग लाइसेंस (LL और DL) जिनकी वैधता उक्त अवधि में समाप्त हो चुकी है या होने वाली है, को वैध समझा जाएगा। जिन आवेदकों का स्लॉट उक्त अवधि में निर्धारित है, उनका स्लॉट पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
यह निर्णय परिवहन विभाग ने आम नागरिक की सुविधा के लिए लिया है। इस निर्णय से कोविड-19 की रोकथाम में मदद मिलेगी साथ ही साथ आम जनता को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।