लोहरदगा पुलिस को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा से विस्फोटक बरामद..

लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों को फिर बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी संगठन के दस्ते की ओर से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसमें चार बंडल कोडेक्स वायर शामिल है। यह इतना ज्यादा विस्फोटक है कि इससे काफी ज्यादा क्षति पहुंच सकती है। कोडेक्स वायर का इस्तेमाल लैंडमाइंस के लिए किया जाता है। बताया जाता है कि SP प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा है।

इसके बाद ASP अभियान दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, बीडीडीएसज, सीआरपीएफ 158 बटालियन और सैट के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चार बंडल कोडेक्स वायर बरामद किए गए। सर्च अभियान अभी जारी है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को लगातार एक के बाद एक सफलता मिल रही है। कई नक्सलियों के आत्मसमर्पण, गिरफ्तारी और मुठभेड़ में मारे जाने से दस्ते की कमर टूट गई है। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×