#Ranchi एसएसपी कार्यालय का कर्मी घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा..

झारखंड के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रांची की टीम ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) रांची के कार्यालय में छापा मारा। इस कार्रवाई में लिपिक दीपक कुमार को पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। दीपक कुमार कार्यालय में जीपीएस प्रभारी के पद पर पदस्थापित था। पेंशन एवं बकाया भुगतान के बदले अवर निरीक्षक से घूस की रकम मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार इस मामले के शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार पांडेय अवर निरीक्षक के पद से अगले 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पेंशन सहित अन्य बकाया राशि के भुगतान के बदले कागजात बनाने के एवज में दीपक कुमार ने रिश्वत की मांग की।

शैलेंद्र कुमार पांडे मूल रूप से धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित शिव शक्ति कालोनी के रहने वाले हैं। रिश्वत मांगे जाने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में की थी। ACB ने इस मामले में 28 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी। मंगलवार को जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए लिपिक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।