जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन हादसा हो गया। मुंबई-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गयी। ट्रेन के डिरेल होते ही रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरा की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालाकिं दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर यह दुर्घटना हुई। इस दौरान जोरदार आवाज हुई। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। जांच में पता चला है कि सेक्शन टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। पता चला कि ट्रेन का डी वन जनरल कोच डिरेल हुआ। यह ट्रेन के सबसे पिछले हिस्से में दिव्यांग कोच से पहले लगा हुआ था। इस कोच में कुल करीब 60 यात्री सवार थे। ट्रेन के इंजन से कुल 23 बोगियां जुड़ी हुई थीं।
रेलवे अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद तय किया कि कोच को ट्रेन से अलग कर दिया जाए। इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हादसे के कारण ट्रेनों के आवागमन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं रेस्क्यू टीम ने पटरी को ठीक करने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन के एक बोगी को वापस पटरी पर लाने में जुट गए, साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गयी है।