झारखण्ड में एक साथ 63 डीएसपी का तबादला..

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में पुलिस विभाग में अब तक सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है | जानकारी के अनुसार , राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 63 डीएसपी का एक साथ तबादला किया गया है | इनमें बीस अफसर ऐसे हैं, जिन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा ऐसे पुलिस अफसर हैं, जाे पिछले कुछ माह से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहें थे।आपको बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार के इस कार्यकाल में डीएसपी स्तर के अफसराें के संख्या के हिसाब से अब तक का यह सबसे बड़ा तबादला है। पिछले कुछ समय से डीएसपी स्तर के तबादले की कवायद चल रही थी।

वहीं ,मंगलवार देर शाम को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई। जिसमें पुलिस मुख्यालय की ओर से मूवमेंट ऑर्डर जारी किया गया |आपको बता दें कि आर्डर जारी हाेने के बाद ही स्थानांतरित और पदस्थापित किये गए ,अफसर नये स्थानाें पर याेगदान कर सकेंगे। तबादले के बाद जिन अनुमंडलाें में राज्य पुलिस सेवा के अफसराें की पाेस्टिंग की गई है | इनमें चास, घाटशिला, चांडिल, गढ़वा, बड़कागांव, जगन्नाथपुर, चाईबासा सदर, मनाेहरपुर, मधुपुर, बगाेदर, डुमरी, काेडरमा, महगामा, हुसैनाबाद, सिमडेगा, साहेबगंज, सिमरिया, बसिया आदि अनुमंडल शामिल हैं।