रांची और जमशेदपुर में एयरटेल और जियो की 5G सेवा शुरू..

झारखंड में 5G इंटरनेट सेवा का इंतज़ार ख़त्म हुआ. एयरटेल ने शुक्रवार से रांची और जमशेदपुर में 5जी सेवा शुरू कर दी है. वहीं, जियो की 5जी सेवा भी आज से शुरू हो जाएगी. एयरटेल की 5जी सेवा जल्द ही बोकारो और धनबाद में भी शुरू होगी. खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल की 5जी सेवा मिलेगी. वर्तमान में एयरटेल की 5जी सेवा रांची और जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलेगी. रांची में यह रांची रेलवे स्टेशन रोड, मेन रोड, फिरायेलाल चौक लालपुर, हिनू चौक, पिक्सा मोड़, कांटाटोली, दीपाटोली, खेलगांव, बूटी मोड़ तथा जमशेदपुर में साकची मार्किट, बिस्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल व भुवनेश्वरी मंदिर एरिया में बहाल होगी. सभी 5जी स्मार्टफोन पर यह सेवाएं मिलेगी. इसके लिए आपको अपना वर्तमान सिम भी बदलने की जरूरत नहीं है. रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूद प्लान 5जी में काम करेगा.