झारखंड में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सात दिनों में बढ़कर दोगुनी हो गई है। ऐसे में यहां कभी भी झारखंड सरकार night curfew की घोषणा कर सकती है। रांची और कोडरमा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22-22 नए संक्रमित मिले हैं। इन दो जिलों में संक्रमितों में अचानक हुए इजाफे ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। कोडरमा में बड़ी संख्या में मरीज मिलने से संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ गई है। स्टेट IDSP (इंटीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम) अधिकारी का कहना है, ‘संक्रमण को नियंत्रित नहीं किया गया तो संभव है कोडरमा और रांची से ही राज्य में संक्रमण का प्रसार हो जाए। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाने और सघन कांटैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश दिया है।’
झारखंड में 17 दिसंबर को एक्टिव केस की संख्या 136 थी, जो 24 दिसंबर को 55 नए केस मिलने के बाद बढ़कर 273 हो गई। वर्तमान में सबसे अधिक 113 एक्टिव केस रांची में हैं। दूसरे स्थान पर कोडरमा है जहां ऐसे केस की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। पिछले तीन दिनों में यहां औसतन 50 की संख्या में नए केस मिले हैं। इनमें से सर्वाधिक केस रांची और कोडरमा में मिले हैं। हजारीबाग से निर्वाचित लोकसभा सदस्य जयंत सिन्हा के अलावा उनकी पत्नी पुनीता सिन्हा भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। जयंत सिन्हा ने ट््वीट कर बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है, लेकिन फ्लू के बाद कोरोना जांच कराने पर वे संक्रमित पाए गए।
हेल्थ सेक्रेटरी ने DC को किया अलर्ट..
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी DC को कोरोना जांच बढ़ाने और संक्रमितों को अलग कर उनका इलाज करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन में तेजी लाने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी कोरोना प्रोटोकॉल को हर हाल में लागू करने की हिदायत दी है। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में तत्काल संक्रमण रोधी कार्रवाई शुरू करने की भी हिदायत दी है।
24 दिन में 179 नए मरीज मिले..
नवंबर के बाद राज्य में तेजी से कोरोना के एक्टिव मरीज कम हो रहे थे। 1 दिसंबर तक 100 से नीचे पहुंचकर राज्य में मात्र 94 एक्टिव मरीज थे। 24 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रांची और कोडरमा में 22-22 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। कोडरमा में एक्टिव केस की संख्या 90 पर पहुंच गई है। वहीं, रांची में एक्टिव केस की संख्या 113 हो गई है।