रांची में लगेंगे 222 सेंसर युक्त डस्टबिन, भरते ही बज उठेगा सायरन..

रांची: गुरूवार से रांची में पहली बार सेंसर युक्त डस्टबिन लगाने की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत वार्ड 8 और वार्ड 16 से की गई। बता दे कि डंगराटोली रोड में सेंसरयुक्त डस्टबिन लगाने के लिए भूमि पूजन की गई। मौके पर सिटी मैनेजर बिजेंद्र सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार,पार्षद नाजिमा रजा, पार्षद वीणा अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, जोंटा कंपनी के दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

इस डस्टबिन को लगाने के पीछे कई खास वजह है। डस्टबिन के 25% तक भरेगा तो यह ग्रीन सिग्नल, जब 50% भरेगा तो ऑरेंज सिग्नल और जब 75% तक भर जायेगा तो रेड सिग्नल देगी। कंपनी के पदाधिकारी कार्यालय में बैठ कर यह देख सकेंगे कि संबंधित डस्टबिन पूरी तरह से भर गया है।

कूड़ा उठाने के लिए कंपनी शहर के 77 स्थानों पर 222 डस्टबिन लगाएगी। दिन भर मुहल्ले से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी अपने कूड़ा को इसी डस्टबिन में डालेगी। फिर कंपनी के कॉम्पैक्टर आकर सीधे इस डस्टबिन से कूड़ा का उठा कर उसे झिरी ले जाएंगे। शहर में लगाए जा रहे डस्टबिन की कचरा इकट्ठा करने की क्षमता डेढ़ से दो टन होगी। इस डस्टबिन से यह भी फायदा है कि वह कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को कूड़ा गिराने के लिए कचरा स्थानांतरण स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। गली मोहल्ले से कचरा उठा कर वह सीधे इस डस्टबिन में डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×