
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, राज्य में शुक्रवार को 17 संक्रमितों की मौत, मिले 1925 नए केस..
झारखंड में कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां एक ही दिन में 17 मरीजों की मौत हो गयी। यह एक दिन में मौत का अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इनमें रांची के आठ, पूर्वी सिंहभूम से तीन, धनबाद से दो, चतरा, गुमला, पलामू व साहिबगंज के एक-एक संक्रमित की मौत हो…