आईआईटी आईएसएम धनबाद के 11 छात्रों को मिला 29.72 लाख का पैकेज..

देश और दुनियां में मशहूर टेली मार्केटिग कंपनी अमेजन ने आइआइटी आइएसएम के 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया है। सत्र 2022 बैच के इन छात्रों को ऑमेजन ने 29.72 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। यह चयन देश-दुनिया की नामी कंपनियों के बीच आइएसएम के छात्रों की अहमियत का संकेत है। कोरोना के बावजूद 2021 बैच के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट के अलावा पीपीओ और इंटर्नशीप के आंकड़े भी काफी बेहतर रहे हैं। इस पैकेज के साथ अमेजन सर्वाधिक पैकेज देने वाली गुगल, लिकविज, माइक्रोसॉफ्ट की कतार में खड़ी हो गई है। बता दें की अमेजन ने 11 छात्रों का चयन प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) में किया है। संस्थान का विधिवत कैंपस प्लेसमेंट एक दिसंबर से शुरू होना है। इससे पहले नामी-गिरामी कंपनियां मेधावी छात्रों को पीपीओ देती है।

वहीं पिछले दिनों माइक्रोसाफ्ट ने 45 लाख रुपए का पे पैकेज पर 11 छात्रों का चयन किया था। वहीं छात्र बानीप्रीत रहेजा को 90 लाख और अभिनव बाजपेई को 81 लाख पैकेज का आफर ब्लूमवर्ग लंदन दे चुका है। अबतक वर्ष 2022 बैच के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को पीपीओ मिल चुका है। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2021 बैच के 725 से अधिक छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। कई छात्र-छात्राओं ने ऑफ कैंपस भी नौकरी पाई।

इस बार उम्मीद की जा रही है कि और बेहतर पै पैकेज मिलेगा। अब तक माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेला एडवाइजरी, एरिस्ता नेटवर्क, इंटुइट, लिंक्डइन, डीजी तकानो, जेडएस एसोसिएट्स, स्प्रिंकलर ने छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है। कंपनियां कंप्यूटर साइंस, मैथ एंड कंप्युटिंग समेत अन्य कोर ब्रांच के छात्रों को पीपीओ दे रही है। कैंपस प्लेसमेंट का यह अंतिम दौर चल रहा है। वहीं 315 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों से इंटर्नशीप का ऑफर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×