अग्निपथ योजना के खिलाफ राजभवन के समझ युवाओं का प्रदर्शन, बीजेपी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा..

रांची: अग्निपथ योजना को लेकर राजधानी रांची में आज चौथे दिन भी प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। सेना भर्ती में शामिल रहे अभ्यर्थियों का एक समूह शनिवार को राजभवन रांची के निकट पहुंचा और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं रांची के हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बीजेपी कार्यालय के बाहर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती के संबंध में वहां मौजूद एक मजिस्ट्रेड ने बताया कि उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी है। उन्होंने कहा कि सबकुछ सामान्य नहीं रह जाता है, स्थिति पर नजर बनाये रखे जा सकेगी। इधर, राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंचे सेना के अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2021 में उनसभी ने दौड़ लगाकर परीक्षा पास की, बाद में मेडिकल और अन्य डॉक्यूमेंटेशन का काम होना था, 5 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन के बाद रक्षामंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर एक महीने में परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर लेने का भरोसा दिलाया, दो-दो बार एटमिट कार्ड भी मिला, फिर अब बताया जा रहा है कि सारी परीक्षा रद्द कर दी गयी है और अब अग्निवीर के माध्यम से ही सेना में भर्ती होगी।

प्रदर्शनकारियों ने पीओटी को रद्द कर सीईई परीक्षा लेकर सेना में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका आंदोलन पूरी तरह से शांत रहा है, झारखंड में कहीं से भी हिंसक प्रदर्शन की खबर नहीं है और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों की ओर से अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सरकार को सौंपा गया और एक सप्ताह के अंदर पुरानी परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की गयी।

बिहार में बीजेपी दफ्तर बनाये जा रहे निशाना..
गौरतलब है कि देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसी बीच बिहार में आर्मी अभ्यर्थियों ने बिहार में बीजेपी दफ्तरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पहले गुरुवार को नवादा में बीजेपी के जिला कार्यालय में पथराव, तोड़फोड़ कर आगजनी की गई। वहीं नवादा आ रहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर अभ्यर्थियों ने पथराव कर दिया। महिला विधायक बाल-बाल बच गईं और पैदल ही मौके से जान बचाकर निकल गईं। इसके बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने मधेपुरा में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कैंपस में आगजनी की।