झारखंड के ग्रामीण बैंक में अब आप घर बैठे खाता खोल सकते हैं | इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल से आधार नंबर डाल कर केवाईसी लिंक करते हुए खाता खोल सकते हैं | वहीं , राज्य के ग्राहकों के लिए इस सुविधा को मार्च से शुरू करने की कवायद बैंक द्वारा की जा रही है | इस बात की जानकारी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक झोडे ने दी है |
आपको बता दें कि जिला परिषद के मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के चौथे तल्ले में ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान व धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया गया है | इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने किया है |इसी उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बैंक प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने मिडिया को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी | उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एसबीआई से स्पॉन्सरशिप है | जिसकी शुरुआत एक अप्रैल 2019 को हुई थी |साथ ही , आज जिस सेंटर का उद्घाटन किया गया है | इसका उदेश्य झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के 1650 कर्मचारियों को मौजूदा परिवेश में हो रहे नये बदलाव से अवगत कराना व ग्राहकों के लिए प्रशिक्षित करना है |
बैंक अध्यक्ष सुनील विनायक झोडे ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अपने स्थापना काल से अब तक प्रगति की राह पर है | उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक के अब तक 61 लाख कस्टमर हैं | वहीं ,बैंक की 444 ब्रांच राज्य भर में है | साथ ही ,चार हजार सुविधा केन्द्रों के साथ बैंक ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है |
बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत अटल पेंशन योजना में टारगेट के अगेंस्ट 185 फीसदी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 141 फीसदी व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 101 फीसदी की प्रगति हुई है |
जानकारी के अनुसाए ,इस साल अभी तक 256719 किसानों को कुल 1514.17 करोड़ रुपये केसीसी के तहत दिये गए हैं | जबकि 23729 महिला स्वयं सहायता समूहों को 294 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है | साथ ही ,झारखंड ऋण माफी योजना के अंतर्गत कुल 315010 किसानों में से 213080 किसानों का कर्ज माफ किया गया है |