जेपीएससी द्वारा जारी किया गया संशोधित कैलेंडर, जानें विस्तार से..

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी ) ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है | जिसमें 2021 में होनेवाली सभी परीक्षाओं को शामिल किया गया है |
आपको बता दें कि पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से जारी कैलेंडर को दो बार संशोधित किया गया था | जेपीएससी के द्वारा जारी संशोधित परीक्षा व इंटरव्यू कैलेंडर में सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो मई से निर्धारित की गई है | वहीं,मुख्य परीक्षा सितम्बर के चौथे सप्ताह और इंटरव्यू 15 से 25 दिसम्बर के बीच निर्धारित की गई है |

जारी कैलेंडर के अनुसार ,कृषि विभाग के सहायक निदेशक व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पांच दिनों का इंटरव्यू होगा |

वहीं,खनन विभाग के सिंटीफिक पदाधिकारी के लिए मार्च के तीसरे सप्ताह में इंटरव्यू होगा | साथ ही ,नगर विकास विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 23 से 25 मेंस परीक्षा और 21 जून से इंटरव्यू होगा | इसके आलावा नगर विकास के अकाउंट ऑफिसर के लिए 27 से 29 मई तक मुख्य परीक्षा और अगस्त के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू होगा | वहीं ,संयुक्त सिविल सर्विस 2017 की पीटी 25 अप्रैल व मेंस 21 से 26 जुलाई और इंटरव्यू सितम्बर के दूसरे सप्ताह में संभावित है | हालांकि ,असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा हाई कोर्ट के आदेश के बाद होगी |