झारखंड की राजधानी रांची में आज गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला। जहां बारह बजे से पहले आसमान में सूर्य का प्रकोप था वहीं दोपहर के बाद घने बादल ने आसमान पर डेरा जमा लिया। रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मौसम खराब की वजह से तेज हवा के साथ बारिश हुई।इतना ही नहीं रांची में कई जगहों पर तेज हवा की वजह से पेड़ गिर गए वहीं रांची के रेडिसन ब्लू होटल के पास तेज आंधी के कारण पेड़ की डाली और बिजली का पोल गिर गया। इससे कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए।
मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतवानी..
बता दें की मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के अलग – अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।जिसकी वजह से कुछ जगहों पर वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी जारी की थी साथ ही तेज हवा चलने का भी अनुमान लगाया था।
गर्मी से मिली लोगों को राहत..
जहां एक तरफ बारिश के कारण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि की वजह से किसान के फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ का असर है । इतना ही नहीं मौसम के इस मिजाज़ की वजह हिमालयन लो प्रेशर है जो पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक है। इसीलिए इसका असर झारखंड पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले पांच दिनों में झारखंड के मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहेगा।उन्होंने बताया कि 16 मार्च को दक्षिण पूर्व के क्षेत्रों को छोड़कर राज्यभर में कई हिस्सों में बारिश की संभावना हैं वहीं 17 मार्च को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना है। जबकि 18 और 19 मई को भी विभिन्न स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।