फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे बोकारो के होनहार अभिनेता इमरान..

बोकारो एक ऐसा शहर है जिसने हर क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धियां दर्ज की है, वो चाहे फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर क्रिकेट,बोकारो से निकला युवा पीढ़ी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमा रहें हैं। उसी में एक नाम है बोकारो के इमरान का। सेक्टर 9 के निवासी इमरान जाहिद ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें की इमरान की एंट्री बॉलीवुड में काफी शानदार तरीके से हुई है। वे फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं और साथ ही इमरान बोकारो का गौरव भी बढ़ाने वाले हैं।

निर्देशक कमल चंद्र की इस फिल्म में इमरान एक आईएस अफसर के रूप में दिखेंगे और इस फिल्म में उनके साथ नज़र आएंगी श्रुति सोढ़ी । यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी वर्ष12 मई को रिलीज होने वाली है। अपना अनुभव साझा करते हुए इमरान बताते हैं कि इस फिल्म को लोग बिहार के आईएएस अफसर गोविंद जायसवाल की कहानी समझ रहे हैं, लेकिन असल में यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी को दर्शाता है जो काफी मेहनती परिवार है,इतना ही नहीं यह फिल्म उन युवाओं की कहानी है, जो अपने सपनों को लेकर एक छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली जैसे राजधानी में संघर्ष करता है और अपनी मंजिल को हासिल करता है. आपको बताते चलें की बिहार के गोविंद जायसवाल आईएएस अफ़सर बनने के बाद रिक्शा चालक के बेटे होने की वजह से काफ़ी चर्चा में आये थे।

बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा थे इमरान..
1982 में जन्में इमरान ज़ाहिद ने अपनी स्कूली शिक्षा बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 से पूरी की और उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए इमरान ने स्नातक के बाद थिएटर आर्टिस्ट अरविंद गौड़ के साथ अभिनय का गुण सीखें। जिसके बाद इमरान बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय नाटकों में भी काम किए और इसी के वे हमेशा थिएटर से जुड़े रहे हैं । बता दें की इमरान ने मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट के साथ हमारी अधूरी कहानी फिल्म पर आधारित नाटकों में भी काम किया है। हालांकि बोकारो से बॉलीवुड तक पहुंचने का इमरान का सफर बहुत ही चुनौतियों से भरा रहा है. मुंबई में इमरान के शुरुआती दिन काफी संघर्ष में गुजरे थे। लेकिन वक़्त चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना रहा हो, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होनें चुनौतियों का सामना करते हुए ट्यूशन टीचर और डोर टु डोर मार्केटिंग कर गुजारा किया है।

बेहद खुश है इमरान के परिवार वाले..
अपने बेटे को मुख्य किरदार में देखने के लिए इमरान के परिवार काफी उत्सुक हैं। इमरान के पिता सैयद गुफरान जाहिद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व है। साथ ही इमरान की मां शाहिना जाहिद का कहना है कि इमरान को स्कूली दिनों से ही एक्टिंग का शौक था. वह स्कूल में कई नाटकों भाग लिया करते थे. इमरान की बड़ी बहन अरमाना परवीन ने बोकारो के लोगों से गुजारिश की है कि सभी लोग बोकारो के टैलेंटेड एक्टर इमरान को खूब प्यार और सपोर्ट करें और फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ रिलीज होने पर जरूर देखने जाएं।