मांडर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 13.49% वोटिंग..

राज्य की मांडर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी हैl शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे। इसके लिए 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे। उनमें अति संवेदनशील केंद्रों की संख्या 145 जबकि संवेदनशील केंद्र 216 है। इस उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग कराने वाले कुल मतदान कर्मियों की संख्या 2164 हैं जिसमें वीडियो सर्विलांस टीम 5, स्टैटिक सर्विलांस टीम 14, सुरक्षा के लिहाज से 14 चेक नाका बनाए गए हैं। 35 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 38 पर्दानशीन बूथ है। मांडर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 13.49% वोटिंग होने की सूचना है।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार..
प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन के तरफ से शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया गया है। तिर्की, मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की की बेटी हैं और कांग्रेस के टिकट से उपचुनाव लड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को टिकट दिया है। कुजूर 2014 में भी इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। वहीं बीजेपी से निलंबित नेता देव कुमार धान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से उम्मीदवार हैं। दरअसल आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची की एक अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद बन्धु तिर्की की झारखण्ड विधानसभा से सदस्यता चली गयी। इसी वजह से खाली हुई इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।

मांडर विधानसभा में 3.54 लाख मतदाता हैं। इनमें लगभग 1.75 लाख सरना (आदिवासी) मतदाता, 74,000 हिंदू, 70,000 मुस्लिम और 30,000 ईसाई मतदाता हैं। मांडर उपचुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5081 है जबकि 80+ मतदाताओं की संख्या 7998 है। मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 170 केंद्रीय सुरक्षा बल, 263 डीएसपी और लगभग 3000 पुलिस जवान लगाए गए हैं। वहीं मांडर विधानसभा क्षेत्र में 144 धारा लागू कर दी गई है जो 21 से 24 जून की सुबह तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *