शिक्षण पद्धतियों के विकास में आवश्यकता पर वर्चुअल संगोष्ठी..

सिंदरी (धनबाद): बीआईटी सिंदरी के विद्यार्थीओं ने आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित लाईट सिंदरी का प्रथम कार्यक्रम आज वर्चुअल मोड में आयोजित किया। लाईट सिंदरी एक विद्यार्थीओं द्वारा संचालित एनजीओ, GYWS आईआईटी खड़गपुर का भाग है जो समाजिक विषयों पर काम करता है तथा उनके समस्याओं का भी समाधान करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता के रूप में मुकुल गोयल (संस्थापक- क्वालिटी एजुकेशन एशिया) शामिल रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थीओं को एक साथ लाना तथा शिक्षा प्रणाली में बदलाव के लिए समस्यओं और संबंधित समाधानों पर चर्चा करना था। लाईट सिंदरी के विद्यार्थीओं ने चैट-बोट विकल्प के बारे में शानदार जानकारी दी जिसकी प्रशंसा एवं सरहाना शिक्षकों द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में सेंटर इंचार्ज – आयुष दीप, सेंटर कोऑर्डिनेटर बिट्टू कुमार एवं सभी सदस्यों ने उपस्थितगणों का अभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद चिन्ह के रूप मे ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×