झारखण्ड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के पोकला गाँव में ग्रामीणों ने एक हिरन का शिकार कर लिया। बताया जा रहा है कि एक हिरन जंगल से भटक कर गाँव में घुस आया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे मार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्र के पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँच कर हिरन के शव को कब्ज़े में ले लिया।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले हिरन का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद उसके शव को दफना दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक हिरन की मौत हो चुकी थी। वन क्षेत्र पदाधिकारी का कहना है कि हिरन की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है। अगर जांच में ये सामने आता है किसी ने उसकी हत्या की है तो जो भी आरोपी है उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आपको बता दें कि वन्य जीवों की हत्या करना कानूनन अपराध है। ऐसे में अगर इस हिरन की मौत लोगों द्वारा किए गए शिकार के कारण हुआ है तो दोषी के खिलाफ वन विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।