Headlines

स्कॉर्पियो से आए अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी को मारी गोली..

Ranchi: झारखंड में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस की परवाह किये बिना वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। रांची में गुरूवार को मर्डर के दो मामले सामने आए है। कोयला कारोबारी को स्कॉर्पियो से आए अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरे मामले में अज्ञात युवक की युवक की लाश जंगली इलाके से बरामद हुई है।

स्थल से कई खोखा बरामद….
रांची के रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम में रहने वाले कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद जख्मी अभिषेक को परिजनों ने बूटी रोड में एक निजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्कार्पियों से आए अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मारी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रातू थाना पुलिस ने घटना स्थल से कई खोखा बरामद किया है।

पत्थर से कुछ कर, निकाल दी गई आंखें….
वहीं, दूसरी ओर रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के घघारी जंगल में पुलिस ने एक अज्ञात युवक की लाश जंगली इलाके से बरामद की है। अपराधियों ने बहुत ही बेरहमी तरीके से हत्या को अंजाम दिया। लाश को देखने से यह प्रतीक हो रहा है कि अपराधियों ने पहले तो युवक की पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या कर दी, फिर उसकी दोनों आंखें निकाल ली थी। घटना की सूचना पाकर लापुंग एवं बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं, गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया गया है।

×