केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे झारखंड के 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास..

आज झारखंड के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11 बजे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। साथ गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दूबे भी कोलकाता से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस ऑनलाइन समारोह में 7 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। जिन सड़कों का उद्घाटन होना है उसकी कुल लंबाई 245.19 किलोमीटर और लागत लगभग 2433.66 करोड़ है। इसके साथ ही 184.8 किलोमीटर की कुल 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस पर लगभग 754.71 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इन 7 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
घाघरा-गुमला सड़क मजबूतीकरण
हाटगम्हरिया-जैतगढ़ सड़क मजबूतीकरण
महुलिया-बहरागोड़ा सड़क
बीजूपाड़ा-कुडू फोरलेन सड़क
कचहरी चौक-पिस्का मोड़-बिजुपाड़ा फोरलेन
बरही-हजारीबाग फोरलेन सड़क
पिस्का मोड़- पालम फोरलेन सड़क

इन 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच 23 सड़क मजबूतीकरण और पुनर्निर्माण

सिमडेगा-बांसजोर एनएच 23 सड़क मरम्मत और पुनर्निर्माण

एनएच 23 पर चिंदनाला पर आरसीसी ब्रिज निर्माण

एनएच 23 पर स्थानीय नाला पर आरसीसी ब्रिज निर्माण

एनएच 99 पर 79 से 117 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण

एनएच 22 पर 11 से 30 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

एनएच 100 पर 48 से 62 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

एनएच 133 पर 23 से 62 किलोमीटर के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

एनएच 345 पर अन्नराज घाटी, गढ़वा में घुमावदार सड़क में सुधार एवं अन्य कार्य

कुडू घाघरा टू लेन सड़क का चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य

एनएच 218 पर 10 से 54 किलोमीटर के बीच सड़क का पुनर्निर्माण

एनएच 99 पर चंदवा में आरओबी का निर्माण

एनएच 114 ए पर 68 से 87 किलोमीटर पर सड़क मजबूतीकरण एवं अन्य कार्य

एनएच 114 ए पर 245 और 260 किलोमीटर पर ब्रिज तथा एनएच 419 के 46 किलोमीटर पर ब्रिज

गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग और राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कें बनाने में पहाड़ों और जंगलों के संरक्षण का विशेष ख्याल रखा जाए। उधर, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया को बताया कि देश में हर दिन 37 किमी हाईवे बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। कोरोना काल की मुश्किलों के बावजूद 13 हजार किमी हाईवे बनाकर एक उपलब्धि हासिल की गई है। झारखंड में भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1000 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है, जिसमें लगभग 400 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा हो चुका है जबकि 6 महीने में शेष 600 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है।