झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। सैंपल जांच में पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रही है। आलम ये है कि प्रत्येक सौ सैंपल की जांच में नौ संक्रमित पाए जाने लगे हैं। चार दिनों पहले राज्य में इतने सैंपल जांच पर छह ही संक्रमित मिल रहे थे। इधर, राज्य में लगातार दो दिनों तक तीन हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को शाम तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, हजारीबाग में 184, रामगढ़ में 162, कोडरमा में 159, दुमका में 52, लोहरदगा में 40, सरायकेला खरसावां में 12 नए संक्रमित मिले।