चतरा के टंडवा कोयलांचल में एक बार फिर से उग्रवादियों के उपद्रव शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात टंडवा राहम बाईपास रोड पर टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कोयला लदे 2 हाइवा को जला दिया। इस घटना के बाद इलाके में एक बार फिर से दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक दोनों हाइवा सीसीएल के आम्रपाली से आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के लिए कोयला ढुलाई के कार्य में लगी थी।
टीएसपीसी के उत्तरी दक्षिणी कमिटी के कमांडर अमरजीत ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। साथ ही अमरजीत ने सभी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को चेतावनी भी दी है कि उनकी इजाज़त के बगैर कोई भी कार्य ना करें अथवा जान माल की क्षति होने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा नक्सलियों ने चल रहे खनन एवं अन्य कार्यों में 90 प्रतिशत काम स्थानीय कामगारों से लेने का भी फरमान जारी किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय का कहना है कि घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी भी बुलाई गई थी लेकिन दोनों हाइवा लगभग जल चुके थे। वहीं एसपी ऋषभ झा ने कहा कि नक्सली विकास विरोधी गतिविधि छोड़कर सरेंडर करें अन्यथा उन्हें पुलिस की गोलियों का शिकार बनने से उन्हें कोई नहीं बचा सकता।