टाटा स्टील से जुड़े कर्मचारियों को मिले तीन बड़े निर्देश, कर्मचारियों को मिल रहे 5 हजार का गिफ्ट कूपन..

जमशेदपुर : मंगलवार को टाटा स्टील ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने वाले अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए परिपत्र जारी किया है। जिसके तहत व्यक्तिगत या अधिकारी यात्रा से लौटने पर कर्मचारी को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही कर्मचारी कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। यदि कोई कर्मचारी एक दिन के यात्रा पर जाते हैं और यात्रा से 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है तो वह कार्यभार संभाल सकते हैं। लेकिन यदि किसी कर्मी में कोरोना का लक्षण होंगे या दिखे तो उन्हें 10 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा। होम आइसोलेशन के आखिरी 3 दिनों तक अगर बुखार जुकाम नहीं हुआ तभी ग्यारहवें दिन कर्मचारी कार्यभार संभाल पाएंगे। कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के यात्रा करने पर भी यही नियम लागू होगा।

टाटा स्टील द्वारा स्थाई और सभी अनुबंध कर्मचारियों के लिए आवधिक चिकित्सा परीक्षा फिर से शुरू किया गया है। पीएमई के लिए कर्मचारियों को कोरोना के सभी प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। टाटा स्टील में एक निश्चित अवधि, कार्यभार संभालने के समय होने वाला मेडिकल जांच को कोरोना संक्रमण की वजह से बंद कर दिया गया था।

बता दे कि टाटा कमिंस के 850 कर्मचारियों को 5 हजार रूपये का एमेजन का गिफ्ट कूपन दिया जायेगा। कंपनी पिछले साल कोरोना काल में बेहतर उत्पादन के लिए यह उपहार दे रही है। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की स्टीरिंग कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों से उपहार की मांग की थी, जिस पर प्रबंधन राजी हो गया है। यह कूपन मंगलवार से ही मिलना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×