गढ़वा में कुख्यात अपराधी खुस्तर अंसारी समेत तीन गिरफ्तार..

पुलिस ने पिछले चार माह से सिरदर्द बने अपराधी खुस्तर अंसारी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलासी के क्रम में इनके पास से तीन देशी कट्टा, 8 एमएम का 18 कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक बाइक, भारतीय पब्लिक कम्युनिटी पार्टी (मार्क्सवाद) जोनल पलामू का 15 लेटर पैड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी खुस्तर अंसारी अपने साथियों के साथ धुरकी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक स्टाफ को लेवी के लिए किडनैप करने और इसी कंपनी के घघरी स्थित कैंप में चार वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। यह जानकारी शनिवार को SP अंजनी कुमार झा ने दी।

SP ने बताया कि खुस्तर अंसारी पर लेवी वसूलने, पुलिस के साथ मुठभेड़, धमकी देने, वाहनों में आग लगाने आदि के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज है। इनमें सर्वाधिक धुरकी थाने में 13 और गढ़वा, बंशीधर नगर व रमना थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में धुरकी थाने के खाला गांव निवासी खुस्तर अंसारी, यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र स्थित बदहारु गांव निवासी चंद्रदेव गोंड़ और डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव निवासी महफूज अंसारी शामिल है।

SP ने गिरफ्तार अपराधियों को किसी उग्रवादी संगठन से साठगांठ से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधी हैं। धमकी देने औऱ भय उत्पन्न कर ठेकेदारों से लेवी (रंगदारी) वसूलने की घटना को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को गुप्त सूचना के दौरान वाहन चेकिंग में पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *