फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पूर्वी सिंहभूम में 25 कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पहचान..

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढाव की स्थिति बनी हुई है। पूर्वी सिंहभूम में बुधवार को कुल 5766 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें 25 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे अधिक बहरागोड़ा में 11 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं जुगसलाई में कोरोना के 3 मामले मिले। जिले में अभी तक कुल 51 हजार 467 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।बुधवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जो राहत भरी खबर है। लेकिन वही जिले में कोरोना से अभी तक 1047 मरीजों की जान जा चुकी है।

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से बुधवार को कुल 6 हजार 422 लोगों को नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सभी का टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को आएगा। जिले में कुल 10 लाख 55 हजार 919 लोगों की जांच हो चुकी है।

शहर के विभिन्न कोविड हॉस्पिटल्स में भर्ती कुल 27 मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 258 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। जिले का रिकवरी रेट 97.70 % है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×