साहेबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र के बालू गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां बहियार स्थित खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। लोग जब तक आग पर काबू पाते, करीब 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ये फसलें पक कर बिल्कुल तैयार थी। एक-दो दिनों में किसान इसे काटकर घर ले जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही बुधवार को आग लगने से किसानों को लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
हालांकि फसल में आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। माना जा रहा है कि अगर समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो बालू गांव के बहियार में लगे हजारों बीघा गेहूं की फसल इसकी चपेट में आ जाते।
बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से भी ज्यादा किसान इस घटना से प्रभावित हुए हैं। पीड़ित किसान सकते में आ गए हैं। 4 महीने की मेहनत पल में ही उजड़ गई। किसानों के अनुसार, इस साल गेहूं की फसल पिछले साल की तुलना में काफी अच्छी हुई है।