झारखंड वासियों का इंतजार होगा खत्म, थोड़े देर में वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट..

हेमंत सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए झारखंड का बजट सदन में रखेंगे। इसके लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बजट में गांव और रोजगार पर विशेष जोर होगा। बजट में क्षेत्रीय संतुलन को भी साधने का प्रयास किए जाने का अनुमान है।

मंगलवार को सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार का बजट बहुत मेहनत और सोच विचार करने के बाद तैयार किया गया है। ये बजट राज्य के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हालांकि अभी इस पर कुछ भी बताना कठिन है और नियम के विरुद्ध भी है। लेकिन बुधवार को जब बजट का पिटारा खुलेगा तब झारखंड की बेहतरी के लिए कई चीजें उसमें शामिल होंगी।

अब से थोड़ी ही देर में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होगी जिसमें वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।