16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे राज्य के पारा शिक्षक..

Jharkhand Updates

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर 16 अप्रैल को प्रदेश समेत जिले के तमाम पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार का कहना है कि हेमंत सरकार स्थायीकरण व वेतनमान के मुद्दे पर लगातार पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें थी। लेकिन विगत एक दिवसीय विधानसभा घेराव आंदोलन के दौरान आकस्मिक अवकाश लेने के बाद भी पारा शिक्षकों का एक दिन का मानदेय काट दिया जाना हेमंत सरकार में भी पूर्ववर्ती सरकारों की नीति और दगाबाजी देखी जा रही है। जिससे पारा शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि नियमावली तैयार करने के लिए सरकार लगातार कोरोना महामारी व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अस्वस्थता का बहाना बनाती रही। जबकि मुख्यमंत्री के पास शिक्षा मंत्रालय होने के बावजूद नियमावली में अड़चन की स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×