DSPMU में बनेगा बिहार, झारखंड का पहला सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट सेंटर एंड रिसर्च सेंटर..

Ranchi : बिहार, झारखंड और यूपी का पहला रिसर्च सेंटर झारखंड के डीएसपीएमयू में बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसे सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेनेशनल सेंटर एंड रिसर्च फैसलिटी नाम दिया गया है। रिसर्च सेंटर के निर्माण के लिए विश्वविद्यालय ने दो जगहों को चिह्नित किया गया है। किसी एक जगह का चयन कर रिसर्च सेंटर के निर्माण कार्य किए जाएंगे।

मिल गया है एचआरडी का अप्रूवल..
एचआरडी से इसका अप्रूवल मिल गया है। लगभग 56 करोड़ की लागत से चार फ्लोर का रिसर्च सेंटर पांच साल के अंदर मोरहाबादी कैंपस में बनाने की तैयारी चल रही है। चारों फ्लोर के हर एक फ्लोर पर अलग-अलग रिसर्च होगा। अत्याधुनिक मशीनों उपलब्ध ता के साथ लाइफ साइंस के और अलग-अलग विषयों के रिसर्च यहां हो सकेंगे। इस रिसर्च सेंटर में देश भर के वैज्ञानिकों को भी बुलाया जायेगा।

विद्यार्थी, शिक्षकों को मिलेगा लाभ..
यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एडवांस रिसर्च के लिए दूसरे राज्य में जाने के वजह अपने राज्य में ही रिसर्च सेंटर बनने के बाद इसका लाभ उठा पाएंगे। विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कहना है कि डीएसपीएमयू को रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाना है, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है।

रिसर्च बिल्डिंग में 20 लाभ होंगे..
रिसर्च बिल्डिंग में 20 लैब स्थापित किये जाएंगे। जिसमें 10 लैब नेचुरल साइंस से संबंधित विषयों होंगी। तथा 10 लैब लाइव साइंस से संबंधित विषयों लिये होंगी। विशेष सुविधाओं वाला कमरा हर फैकल्टी और विभागाध्यक्ष के लिये होगा। प्रत्येक एचओडी के लिये एक कक्ष साथ ही फैकल्टी कक्ष संबंधित विषय के शिक्षकों के लिये होगा। इसके अलावा प्रत्येक विभाग में गर्ल्स और ब्वॉयज के लिये अलग-अलग शौचालय होगा। रिसर्च बिल्डिंग में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण एक साथ 10 हज़ार स्टूडेंट्स, फैकल्टी एकसाथ बैठ सकें कि क्षमता के साथ किया जाएगा। इसके अलावा अत्याधुनिक कॉरिडोर, लिफ्ट और रिकॉर्ड की भी सुविधा होगी।

×