झारखंड सरकार के धार्मिक स्थलों को शर्तों के अनुसार खोले जाने के बाद राज्य के मंदिरों के कपाट खुलने लगे हैं. देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री को लेकर संशय खत्म हो गया है. E-Pass के लिए वेबसाइट का लिंक जारी कर दिया है. इससे शनिवार (18 सितंबर, 2021) से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर सकेंगे. इस संबंध में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार से बाबा बैद्यनाथ मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए E-Pass की व्यवस्था की गयी है. गाइडलाइन के अनुसार, एक घंटे में 100 श्रद्धालुओं की ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है.
ऐसे करें E-Pass के लिए रजिस्ट्रेशन..
बाबा मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को E-Pass लेना अनिवार्य है. इसके लिए श्रद्धालु वेबसाइट http://jharkhanddarshan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री पास प्राप्त कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट के लिंक पर सबसे पहले आपको जाना होगा. इस लिंक पर जाते ही राज्य सरकार का झारखंड दर्शन पेज खुल जायेगा. इसमें देवघर के बाबा बैद्यनाथ, दुमका के बाबा बासुकिनाथ, रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिके मंदिर और चतरा के मां भद्रकाली मंदिर में व्यक्तिगत और परिवार संग दर्शन करने का ऑप्शन आयेगा. देवघर के बाबा मंदिर के व्यक्तिगत या परिवार बुकिंग के ऑप्शन में क्लिक करें. क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा. इसमें अपनी जानकारी भरनी होगी. इसके तहत दर्शन की तिथि, समय, दर्शनार्थी का राज्य, जिला, पंडा का नाम (यदि उपलब्ध हो), मोबाइल नंबर और ID प्रूफ देना होगा. इन सभी जानकारी को भरने के बाद अगले पेज के लिए क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करते ही E-Pass का दर्शन स्लिप प्राप्त होगा.