बोकारो : बुधवार को नियोजन सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी बीएसएल प्रशासनिक भवन के पास जारी रहा। इस दौरान प्रशासनिक भवन से मेन गेट जाने वाली सड़क बाधित रही। अप्रेंटिस पास विद्यार्थियों ने जोर-जोर से नगाड़ा बजाकर बीएसएल अधिकारियों को जगाने का काम किया। साथ ही युवक छाता लेकर धरना में बैठे रहे। ताकि धरना कार्यक्रम किसी तरह का कमजोर न हो। अप्रेंटिस पास विद्यार्थियों ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को नगाड़ा बजाकर जगाना पड़ रहा है। क्योंकि वर्षों से बीएसएल प्रबंधन सोया हुआ है। कहा कि बीएसएल में नियोजन हमारी मांग नहीं है, बल्कि अधिकार है। प्रबंधन हमें इस अधिकार से वंचित रखने का हमेशा से षड्यंत्र करता रहा है। अधिकार के बिना यहां से हिलने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन चाहे जितना जोर लगा ले यहां से हटने वाले नहीं है। आज विस्थापित युवक ट्रेनिंग लेने के बाद भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे है। जब तक नियोजन नहीं मिलेगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अब हमारे परिवार के अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल कर प्रबंधन का विरोध करेंगे।
वहीं इस मौके पर विभिन्न संगठन के विस्थापित नेता भी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के कार्यक्रम स्थल प्रशासनिक भवन पहुंचकर समर्थन किया। विस्थापित हिंद फौज सह झामुमो जिला प्रवक्ता मदन मोहन महतो, किम्स के संग्राम सिंह, विस्थापित साझा मंच के शांति भारत, विस्थापित संयुक्त परिवार के हसनुल्लाह अंसारी, झारखंड रक्षक मोर्चा के कोषाध्यक्ष उमेश महतो, झामुमो बुद्धीजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रउफ अंसारी, शंकर लाल गोप, धर्मेंद्र महतो ने समर्थन देते हुए देते हुए कहा कि बीएसएल प्रबंधन का धोखेबाजी अब नहीं चलने वाला है। विस्थापितों को नियोजन देना ही होगा।
वहीं इस मौके पर अरविंद कुमार साव, सुनील कुमार, राकेश सिंह, विकास प्रमाणिक, रवि शंकर, प्रमोद कुमार, गुलाम जिलानी अमजद हुसैन, कैशर इमाम, लक्ष्मी कुमारी, भारती, शीला, ज्योति, दीपिका, रीता, रूबी, शाहिद राजा, सोमनाथ मुखर्जी, विनोद सोरेन, सुभाष कुमार, सचिन सोरेन, सुनील सिंह, सुनील मोदी, शिव नारायण, शशि भूषण आदि मौजूद रहे।