दो दिन बंद रहेगा टाटा का यह सबसे बड़ा प्लांट, 2 जुलाई से होगा कामकाज सामान्य..

जमशेदपुर : 30 जून और 1 जुलाई को टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में एक बार फिर से ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है। इसके बाद शुक्रवार 2 जुलाई को फिर से कामकाज सामान्य तरीके से होगा। फिर रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। जून माह में पांचवां ब्लॉक क्लोजर है। 5 दिन ब्लॉक-क्लोजर के अलावा करीब 4 दिन की सप्ताहिक छुट्टी भी रही है। इससे पहले कंपनी प्रबंधन ने 26 जून को ब्लॉक-क्लोजर लिया था। 27 जून को रविवार की सप्ताहिक छुट्टी थी और फिर सोमवार 28 जून से सामान्य तौर पर कामकाज किया गया। और फिर से 30 जून को ही ब्लॉक-क्लोजर ले लिया गया है।

जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह ने इसको लेकर परिपत्र पारित किया है। जिसमें बताया गया है कि ब्लॉक-क्लोजर के दौरान कर्मचारियों का व्यक्तिगत अवकाश और आकसिम्क अवकाश का 50 फीसदी की कटौती होगी। ब्लॉक-क्लोजर के दौरान 50 फीसदी वेतन ही मिलेगा। इस ब्लॉक-क्लोजर के दौरान जिस कर्मचारी या अधिकारी को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा उनको अलग से इसकी सूचना दी जाएगी। अगर किसी अधिकारी को बुलाए जाने के बाद भी नहीं आते हैं तो ऐसे कर्मचारियों को पूरे दिन का वेतन नहीं दिया जाएगा और वह दिन छुट्टी में चला जाएगा।

बता दें कि टाटा मोटर्स की तरह उसे इंजन आपूर्ति करने वाली टाटा कमिंस में भी बुधवार 30 जून और गुरुवार 1 जुलाई को ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है, इस तरह दोनों कंपनीयां 2 दिनों की बंदी के बाद शुक्रवार 2 जुलाई को खुलेगी। इस संबंध में टाटा कमिंस के प्लांट हेड मनीष कुमार झा के हस्ताक्षर के साथ परिपत्र पारित किया गया है। जिसमें बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा उन्हें बाद में इसके बदले छुट्टी दी जाएगी। ब्लॉक-क्लोजर की अवधि का 50% छुट्टी कर्मचारियों के पीएल या सीएल से समायोजित की जाएगी और 50% कंपनी वहन करेगी। यह कदम टाटा कमिंस में संसाधनों को जुटाने के लिए और टाटा मोटर्स में ऑर्डर की कमी के कारण उठाया गया है। टाटा कमिंस में यह तीसरी बार क्लोजर हुआ है, इससे पहले मई महीने में दो बार ब्लॉक-क्लोजर लिया गया था।